दिल्ली: राजधानी सहित कई राज्यों का आतंक ‘हरिया डाकू’ तीन साथियों सहित अवैध हथियारों के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के ACP गिरीश कौशिक की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी सहित कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने ‘हरिया डाकू गैंग’ के मास्टरमाइंड को अवैध हथियारों के बड़े जखीरे के साथ उसके तीन अन्य साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में चारो डकैत

यह कामयाबी मिली है, अबतक सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (इंटर-बोर्डर गैंग्स इन्वेस्टीगेशन स्क्वाड) के ACP गिरीश कौशिक के निर्देशन तथा तेज-तर्रार इंस्पेक्टर पी सी खंडूरी के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद, राकेश, युद्धवीर सिंह, हेड कांस्टेबल राजीव सहरावत, वीरेंद्र, योगेश, राजकुमार, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कुलदीप, दीपक, मुकेश व शशि कपूर शामिल थे।

ACP गिरीश कौशिक

पुलिस टीम द्वारा राजधानी के द्वारका इलाके में स्थित धुलसिरास चौक से गिरफ्तार चारो खूंखार डकैतों की पहचान गिरोह सरगना 24 वर्षीय हरीश चरपोटा उर्फ हरिया डाकू, पुत्र लालू चरपोटा, निवासी गांव लक्ष्मणगढ़ झड़ी, जिला बांसवाड़ा (राजस्थान), 24 वर्षीय नितेश चरपोटा, पुत्र सेवालाल, निवासी गांव सगवादिया, लीमथन, जिला बांसवाड़ा (राजस्थान), 20 वर्षीय सुनील निनामा, पुत्र मंटू निनामा, निवासी गांव सेवना, जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) व 20 वर्षीय रमेश निनामा, पुत्र नेहरू निनामा, निवासी गांव सेवना, जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) के रूप में हुई है।
बता दें कि यह गिरोह कितना खतरनाक, इसका अंदाजा इससे लगा सकते कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में ‘हरिया डाकू गैंग’ के नाम से आतंक का पर्याय बने इस अन्तर्राज्यीय डकैत गिरोह के खिलाफ राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तप्रदेश व हरियाणा के विभिन्न थानों में डकैती, शॉप लूट, लूट व बड़ी चोरी के करीब 50 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
गिरफ्तार डकैतों से 4 पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस की बरामदगी के साथ, कुछ संगीन मामले भी खुले हैं, ऐसी खबर आ रही है।
पकड़े गए चारो अपराधी रतलाम से 3 जनवरी की सुबह सर्वोदय एक्सप्रेस से दिल्ली आए थे। इनकी योजना द्वारका इलाके में स्थित गोदाम, ATM व मोबाइल शॉप में लूट की थी। फिर इसके बाद इन्हें वारदात के लिये हरियाणा स्थित करनाल निकल जाना था। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इससे पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।