दिल्ली: लूटपाट/स्नैचिंग के 156 वारदातों में संलिप्त शातिर लुटेरा ‘दिल-दिल’ धरा गया, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ लूटपाट व स्नैचिंग की वारदातों से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे 156 संगीन वारदातों में संलिप्त व कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित शातिर लुटेरा राजेश उर्फ दिल-दिल उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुरेश, राजीव व कांस्टेबल विक्रम शामिल थे।
पुलिस टीम के हत्थे चढ़े खूंखार अपराधी 42 वर्षीय राजेश उर्फ दिल-दिल उर्फ विक्की, पुत्र शीशपाल, निवासी मकान नंबर E-724, गली नंबर 13, मंगोलपुरी को राजधानी के मंगोलपुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

इंस्पेक्टर गिरीश कुमार

बता दें कि शातिर अपराधी राजेश वर्ष 2014 में Ps अमर कॉलोनी थाने में दर्ज एक संगीन मामले में पिछले सात साल से फरार था। इस मामले में इसे 31 अगस्त, 18 को साकेत कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था।