दिल्ली: दो गुर्गों के साथ गिरफ्तार शातिर स्नैचर सोहेल से खुले 16 सनसनीखेज मामले, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के दक्षिण, दक्षिण पूर्व व नई दिल्ली जिले में ताबड़तोड़ स्नैचिंग व वाहन चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे ‘सोहेल गिरोह’ के मास्टरमाइंड साहिल उर्फ सोहेल को उसके दो अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी से 16 सनसनीखेज मामलों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के निर्देशन व सब इंस्पेक्टर राहुल मलन के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार ASI अनिल यादव, हेड कांस्टेबल मक़सूद, रमेश, संजय, कांस्टेबल प्रदीप, अनूप कुमार, तेज नारायण, विकास, योगेंद्र व संदीप यादव शामिल थे।

इंस्पेक्टर गिरीश कुमार

पकड़े गए शातिर अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 21 वर्षीय साहिल उर्फ सोहेल, पुत्र फंनु, निवासी J-10, सिद्धार्थ बस्ती, हरिनगर, आश्रम (दिल्ली), 21 वर्षीय क्राइस्ट उर्फ अर्पण, पुत्र जोनी बद्री, निवासी 427, सनलाइट कॉलोनी (दिल्ली) व 22 वर्षीय मनीष उर्फ किलर, पुत्र स्वर्गीय दिनेश कुमार जायसवाल, निवासी 35, हरिनगर, आश्रम (दिल्ली) के रूप में हुई है। इन आरोपियों में मनीष गिरोह का रिसीवर था। हरिनगर आश्रम में मनीष का मोबाइल रिपेयर का शॉप है।
पकड़े गए अपराधियों में साहिल उर्फ सोहेल व क्राइस्ट पर पहले से विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। साहिल उर्फ सोहेल पर पहले से करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। वहीं तिलक मार्ग थाने के घोषित अपराधी क्राइस्ट पर करीब एक दर्जन मामले विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं।
पकड़े गए अपराधियों से 9 मोबाइल फोन, एक चैन व एक चोरी की बाइक की बरामदगी हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।