दिल्ली: हरियाणा के ‘रोहतक अखाड़ा हत्याकांड’ का मुख्य आरोपी सुखविंदर पकड़ा गया, समयपुर बादली थाने के SHO इंस्पेक्टर आशीष दुबे की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। हरियाणा के बहुचर्चित ‘रोहतक अखाड़ा हत्याकांड’ के मुख्य आरोपी सुखविंदर मोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, समयपुर बादली थाने के SHO इंस्पेक्टर आशीष दुबे के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। साथ मे हरियाणा पुलिस की एक टीम भी शामिल थी।

SHO इंस्पेक्टर आशीष दुबे(Ps समयपुर बादली)

उल्लेखनीय है कि रोहतक के जाट कॉलेज में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार शख्स उस मामले का मुख्य आरोपी है।
बता दें कि आरोपी 31 वर्षीय सुखविंदर मोर, पुत्र मेहर सिंह, निवासी बड़ोदा, तहसील गोहाना, जिला सोनीपत (हरियाणा) ने NIS, पटियाला से एक साल का रेसलिंग का कोर्स कर रखा है। बहरहाल यह जाट कॉलेज, रोहतक में रेसलिंग कोच था।
बहरहाल मामले की तफ्तीश जारी है।