दिल्ली: शातिर अपराधी सलमान से खुले आधा दर्जन सनसनीखेज मामले, बुद्ध विहार थाने के SHO खेमेन्द्र पाल सिंह की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे सक्रिय शातिर चोर सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से चोरी की गई रकम 32 हजार रुपये नक़द, चोरी की 32 ग्राम ज्वैलरी, दो बाइक व एक मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, इससे करीब आधा दर्जन सनसनीखेज मामलों के खुलासे की खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, प्रशांत विहार सब डिवीजन के ACP Sheokand के निर्देशन तथा बुद्ध विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर खेमेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल बलविंदर, कांस्टेबल समय सिंघन्द व कांस्टेबल सुरेश शामिल थे।

SHO इंस्पेक्टर खेमेन्द्र पाल सिंह

बता दें कि रोहिणी इलाके में स्थित ‘सॉवरेन पब्लिक स्कूल’ के पास से गिरफ्तार 26 वर्षीय सलमान, निवासी जेजे कॉलोनी, सेक्टर 24, रोहिणी (दिल्ली) की आपराधिक फेहरिस्त बहुत लंबी है। करीब एक दर्जन मुकदमे इसके खिलाफ पहले से दर्ज हैं। वहीं यह Ps बुद्ध विहार का घोषित अपराधी है।