दिल्ली: 58 संगीन वारदातों में संलिप्त इनामी अन्तर्राज्यीय खूंखार लुटेरा अमित मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (SIU-1) के इंस्पेक्टर राजीव कक्कड़ की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर व निकटवर्ती राज्यों में ताबड़तोड़ लूट, हत्या व स्नैचिंग की घटनाओं से संबद्ध इलाकों की पुलिस की नींद उड़ा रखे 50 हज़ार के इनामी अन्तर्राज्यीय खूंखार लुटेरा अमित उर्फ सोनू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से वारदात में इस्तेमाल चोरी की एक बाइक की बरामदगी के साथ, इससे लूट व स्नैचिंग के 29 वारदातों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

इंस्पेक्टर राजीव कक्कड़

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (SIU-1) के ACP राजेश कुमार के निर्देशन व तेज-तर्रार इंस्पेक्टर राजीव कक्कड़ के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर पंकज बालियान, सब इंस्पेक्टर विनीत तेवतिया, थानेदार अजय कुमार, जोगेंद्र, प्रवीण तोमर, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, प्रवीण चौहान, गौरव त्यागी, कांस्टेबल प्रवीण तुषिर व दीपक शामिल थे।

सब इंस्पेक्टर विनीत तेवतिया

पकड़े गए खतरनाक लुटेरे की पहचान 29 वर्षीय अमित उर्फ सोनू, पुत्र कल्याण सिंह, निवासी मकान नंबर F-2/65, सुंदर नगरी (दिल्ली) के रूप में हुई है। वर्तमान में यह मकान नंबर E-82/A-14, सरदपुरी, सीमापुरी (दिल्ली) में रह रहा था।

बाएं से: सब इंस्पेक्टर पंकज बालियान व थानेदार अजय कुमार

बता दें कि पुलिस टीम के हत्थे चढ़े इस अपराधी के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट व स्नैचिंग के 58 मामले पहले से दर्ज हैं।