दिल्ली: डेढ़ दर्जन वारदातों में संलिप्त शातिर ऑटो लिफ्टर गुड्डू पासी से खुले आधा दर्जन मामले, भलस्वा डेयरी थाने के SHO इंस्पेक्टर सिकंदर राय की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आउटर नॉर्थ इलाके में सक्रिय शातिर ऑटो लिफ्टर गुड्डू पासी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से भलस्वा डेयरी इलाके से चोरी हुई एक बाइक की बरामदगी के साथ, इससे करीब आधा दर्जन मामलों के खुलासे की खबर आ रही है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, भलस्वा डेयरी थाने के SHO इंस्पेक्टर सिकंदर राय के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल सतीश व कांस्टेबल नमित शामिल थे।
बता दें कि पकड़े गए अपराधी जितेंद्र उर्फ गुड्डू पासी, पुत्र लोटन पासी, निवासी मकान नम्बर 181, कुम्हार वाली गली, सराय पीपल थला (दिल्ली) की आपराधिक फेहरिस्त बहुत लंबी है। इसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट व वाहन चोरी के करीब डेढ़ दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं यह पिछले दो माह से भलस्वा डेयरी थाने का भगोड़ा घोषित अपराधी था।

SHO इंस्पेक्टर सिकंदर राय

पुलिस टीम ने इस अपराधी को उस समय इलाके से गिरफ्तार किया, जब यह वारदात के लिये अपने शिकार की तलाश में था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।