दिल्ली: मात्र छह घंटे के अंदर ‘यश अपहरण कांड’ का खुलासा, जामिया नगर थाने के SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में घटित ‘यश अपहरण कांड’ का खुलासा मात्र छह घंटे के अंदर कर दिया है। अपहृत यश की सकुशल बरामदगी के साथ, मामले में संलिप्त दोनो मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल कार के अलावा 53 हजार रुपये नक़द की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, जामिया नगर थाने के SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर सुभाष चंद के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर धीरज, हेड कांस्टेबल हरेंद्र, कांस्टेबल राजवीर व कांस्टेबल रवि शामिल थे। पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को अबुल फजल रोड से कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए दोनो अपहर्ताओं की पहचान 23 वर्षीय साद अहमद सिद्दीकी, पुत्र एखलाक अहमद सिद्दीकी, निवासी जोगा बाई एक्सटेंशन, जामिया नगर (दिल्ली) व 22 वर्षीय असद, पुत्र एखलाक अहमद सिद्दीकी, निवासी जोगा बाई एक्सटेंशन, जामिया नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि 20-21 मार्च की देर रात जामिया नगर इलाके से फिरौती के लिये यश का अपहरण कर लिया गया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।