दिल्ली: शागिर्द के साथ गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय ऑटो लिफ्टर से खुले आधा दर्जन मामले, नरेला थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश शर्मा की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हरियाणा व राजधानी के उत्तरी इलाके में ताबड़तोड़ बाइक की चोरी की घटनाओं से दिल्ली व हरियाणा पुलिस की नींद उड़ा रखे अन्तर्राज्यीय ‘घोडीवाला गिरोह’ के मास्टरमाइंड को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनो अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधियों से चोरी की चार बाइक की बरामदगी के साथ, इनसे आधा दर्जन सनसनीखेज मामलों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में दोनो आरोपी

यह कामयाबी मिली है, अबतक 60 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके नरेला थाने के वर्तमान इंचार्ज इंस्पेक्टर उमेश शर्मा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल प्रवीण, जांबाज कांस्टेबल कपिल व अनुभवी कांस्टेबल अनुज शामिल थे।

इंस्पेक्टर उमेश शर्मा

पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 22 वर्षीय अमित उर्फ घोडीवाला, पुत्र पवन कुमार, निवासी गली नंबर 09बी, स्वतंत्र नगर, नरेला (दिल्ली) और 39 वर्षीय नवीन भारद्वाज, पुत्र राम निवास, निवासी मकान नंबर 885, गली नंबर 1बी, स्वतंत्र नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि दोनो अपराधियों को स्वतंत्र नगर इलाके में स्थित घोंडा रोड से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह दोनो अपराधी इलाके में वारदात की नीयत से रेकी कर रहे थे।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।