दिल्ली: ‘ज़ाकिर नगर फायरिंग कांड’ का मास्टरमाइंड शातिर अपराधी फिरोज धरा गया, जामिया नगर थाने के SHO सतीश कुमार के निर्देशन व सब इंस्पेक्टर रोहित चहर के नेतृत्व में गठित टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के दक्षिण पूर्व इलाके में तेजी से उभर रहे शातिर अपराधी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी के पास से एक पिस्टल व जिंदा कारतूस की बरामदगी के साथ, एक मामले के खुलासे की खबर भी आ रही है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, जामिया नगर थाने के SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार के निर्देशन व तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर रोहित चहर के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार किशनपाल के अलावा करीब आधा दर्जन अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल थे।

SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार (Ps जामिया नगर)

पकड़े गए खतरनाक बदमाश की पहचान फिरोज, पुत्र मेहंदी, निवासी ज़ाकिर नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि यह वही अपराधी है, जिसने 22 मई की रात ज़ाकिर नगर इलाके में स्थित एक फार्मेसी दुकान में फायरिंग कर इलाके में दशहत का माहौल व्याप्त कर दिया था।

सब इंस्पेक्टर रोहित चहर

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है। आरोपी फिरोज के कुछ सहयोगी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम का प्रयास लगातार जारी है।