दिल्ली: रोहिणी जिले के शीर्ष 10 वांछित अपराधियों में शामिल नाजिस पकड़ा गया, रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस राजधानी के रोहिणी जिले शीर्ष 10 वांछित अपराधियों में शामिल खूंखार अपराधी नाजिस को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कामयाबी मिली है, रोहिणी जिला ऑपरेशन सेल के ACP ब्रह्मजीत सिंह के निर्देशन तथा जिला स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर कमल, थानेदार निरंजन, बेगराज, हेड कांस्टेबल पवन, धर्मेंद्र व कांस्टेबल हरजीत शामिल थे। पुलिस टीम ने इस अपराधी को गिरफ्तार किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह (प्रभारी, स्पेशल स्टाफ, रोहिणी जिला)

पकड़े गए अपराधी की पहचान 21 वर्षीय नाजिस, निवासी इंदर इन्क्लेव, फेस-2, प्रेम नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है। यह प्रेम नगर थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मुकदमे में फरार था।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में इस आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी मंशा कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया जैसा गैंगस्टर बनने की थी। इस वजह से वह अपराध जगत में आया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।