दिल्ली: ढाई करोड़ की ‘हेरोइन’ के साथ दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, मोहन गार्डन थाना के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अफ्रीकन मूल के दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर, उनके पास से उत्तम क्वालिटी की ढाई करोड़ की ‘हेरोइन’ की बरामदगी की है। पकड़े गए दोनो आरोपियों में गिरोह के मास्टरमाइंड के अलावा उसका एक प्रमुख सहयोगी शामिल है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, नजफगढ़ सब डिवीजन के ACP जोगिंदर जून के निर्देशन तथा मोहन गार्डन थाना के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर अनिल, सुभाष, हेड कांस्टेबल आजाद, कांस्टेबल अश्वनी, राजेश व संदीप शामिल थे। पुलिस टीम ने इस गिरोह का खुलासा किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए शातिर ड्रग्स तस्करों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 30 वर्षीय चिडी क्लेमेंट, पुत्र ओकोर्नव, निवासी स्ट्रीट नंबर 4, मकव रोड, अनम्बर (नाइजीरिया) और 26 वर्षीय इफेअतु क्रिस्टोफर, पुत्र इफेअतु, निवासी 26, स्ट्रीट ऑफ मिशन रोड, ओराम, अबुजा (नाइजीरिया) के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनो आरोपियों से भारत मे रहने के कोई वैध दस्तावेज नही मिले हैं।

SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य

बता दें कि उपर्युक्त दोनो आरोपियों में चिडी क्लेमेंट नाइजीरिया से ‘हेरोइन’ लाकर भारत तथा आसपास के देशों में इसकी सप्लाई करता था। सप्लाई में आरोपी इफेअतु क्रिस्टोफर इसका प्रमुख सहयोगी था।
उपर्युक्त दोनो आरोपियों से उत्तम क्वालिटी की 375 ग्राम ‘हेरोइन’ की बरामदगी हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत ढाई करोड़ रुपये बताई जाती है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।