दिल्ली: लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरे को Ps NIA के थानेदार विकास व कांस्टेबल संजीव ने पीछाकर धर दबोचा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने Ps NIA इलाके में लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे को मौके से गिरफ्तार कर, उससे लुटे गए सामानों की बरामदगी कर ली है। पकड़े गए लुटेरे से 3 वारदातों का खुलासा हुआ है।

SHO अशोक कुमार

यह कामयाबी मिली है, Ps NIA के SHO इंस्पेक्टर अशोक कुमार के निर्देशन में तेज-तर्रार थानेदार विकास व कांस्टेबल संजीव की टीम को। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरा

पकड़े गए शातिर लुटेरे की पहचान 24 वर्षीय दीपक, पुत्र मंगल सेन, निवासी गली नंबर 2, राजीव कॉलोनी (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि 9 सितंबर को Ps NIA के बी-4 इलाके में तीन अज्ञात लुटेरों ने भोरगढ़ (नरेला) निवासी सुंदरलाल नामक एक शख्स को लूट लिया था। घटना की सूचना मिलने पर थानेदार विकास व कांस्टेबल संजीव समय रहते मौके पर पहुंच गए और शिकायतकर्ता के सहयोग से भाग रहे लुटेरों में एक लुटेरा दीपक को कुछ दूर पीछा करने के बाद फौरन गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए लुटेरे ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने इस वारदात में उसके साथ शामिल सचिन व सागर के साथ मिलकर 20 दिन पहले एक शख्स से 97 हजार रुपये लूट लिए थे।
बहरहाल पुलिस टीम मामले में फरार दोनो लुटेरे सचिन व सागर की गिरफ्तारी के लिये प्रयासरत है।