दिल्ली: पूर्ण सामानों की बरामदगी के साथ ‘गोदाम चोरी कांड’ में संलिप्त सभी अपराधी धरे गए, अलीपुर सब डिवीजन के ACP विवेक भगत, SHO संजीव कुमार, इंस्पेक्टर राजीव, SI पवन, HC सत्येंद्र, अनिल, नरेंद्र, कांस्टेबल हरीश, विशाल, नवीन व योगेश की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के अलीपुर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक रोल की गोदाम में हुई बहुचर्चित ‘चोरी कांड’ का खुलासा करते हुए चोरी हुए पूर्ण सामानों की बरामदगी के साथ, वारदात में संलिप्त चारों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों से करीब आधा दर्जन चोरी की वारदातों के खुलासे की खबर है।

ACP विवेक भगत

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, अलीपुर सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन तथा अलीपुर थाने के SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार व इंस्पेक्टर राजीव कुमार के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र, अनिल, नरेंद्र, कांस्टेबल हरीश, विशाल, नवीन व योगेश शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

SHO संजीव कुमार (Ps अलीपुर)

पकड़े गए अपराधियों की पहचान 24 वर्षीय राहुल, पुत्र बिरजू शाह, निवासी मकान नंबर ए-364, गली नंबर 3, मोहल्ला राजा विहार, समयपुर बादली (दिल्ली), 22 वर्षीय अमन, पुत्र राम फकीर, निवाड़ी मकान नंबर 2/3, गली नंबर 3, सी ब्लॉक, राजा विहार, समयपुर बादली (दिल्ली), 22 वर्षीय राजा कुमार, पुत्र पवन कुमार, निवासी मकान नंबर सी-247, राजा विहार, समयपुर बादली (दिल्ली) और 45 वर्षीय प्रमोद, पुत्र गणेश, निवासी प्रमोद नर्सरी, सिरसपुर रोड, राजा विहार (दिल्ली) के रूप में हुई है। इन सभी आरोपियों को जिंदपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

बता दें कि यह वही आरोपी हैं, जिन्होंने 10 सितंबर को रोहिणी निवासी अजय खट्टर के अलीपुर इलाके में स्थित प्लास्टिक रोल की गोदाम से एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार अपराधियों से वारदात में इस्तेमाल वाहन सहित करीब 10 लाख रुपयों की कीमत की प्लास्टिक रोल की बरामदगी हो गई है।