दिल्ली: गांजा के साथ दो शातिर ड्रग्स तस्कर धरे गए, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट AATS इंचार्ज कमलेश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गांजा की अवैध सप्लाई में संलिप्त दो शातिर ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियो से चार किलो से ज्यादा की गांजा बरामदगी के साथ, तस्करी में इस्तेमाल एक स्कूटी की बरामदगी भी हुई है।
यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के निर्देशन तथा द्वारका डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर विकास यादव, हेड कांस्टेबल विजय, जगत सिंह, सोनू, कांस्टेबल संदीप और अरविंद शामिल थे।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार(इंचार्ज, AATS, द्वारका डिस्ट्रिक्ट)

पुलिस टीम ने दोनो ड्रग्स तस्करों को उत्तमनगर-नजफगढ़ रोड से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह दोनो आरोपी किसी अन्य तस्कर को गांजा की सप्लाई देने जा रहे थे।
पकड़े गए दोनो ड्रग्स तस्करों की पहचान 33 वर्षीय कैलाश, निवासी जे जे कॉलोनी, सेक्टर 3, फेज 2, द्वारका (दिल्ली) और 45 वर्षीय सुखबीर, निवासी जे जे कॉलोनी, खानपुर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।