दिल्ली: देश भर के सौ लोगों को ठगी का शिकार बना चुके अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी प्रणव तायल के मार्गदर्शन में Ps बुद्ध विहार SHO खेमेन्द्र पाल सिंह की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे अन्तर्राज्यीय ‘ठग गिरोह’ का खुलासा किया है, जो अबतक देश भर में सौ से ज्यादा भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी प्रणव तायल के मार्गदर्शन में बुद्ध विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर खेमेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए शातिर ठगों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 30 वर्षीय दीपक जायसवाल उर्फ राहुल, निवासी गली नंबर 7, कृष्णा गली, मौजपुर (दिल्ली) और 41 वर्षीय नदीम उर्फ कबीर मलिक, निवासी कबीर नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।

डीसीपी प्रणव तायल (कुशल मार्गदर्शन)

पकड़े गए आरोपियों से ठगी के 1.95 लाख रुपये नक़द, 144 NOS. डेबिट कार्ड, 8 स्वाइप मशीन, 14 पैन कार्ड, विभिन्न नाम के 26 आधार कार्ड, विभिन्न बैंक के छह चेक बुक्स व वारदात में इस्तेमाल एक बाइक की बरामदगी हुई है।
बता दें कि गिरोह के निशाने पर थे बुजुर्ग, जिन्हें यह विश्वास में लेकर उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे।

SHO इंस्पेक्टर खेमेन्द्र पाल सिंह

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।