दिल्ली: 4 वाहनों के साथ पकड़ा गया शातिर ऑटो लिफ्टर विनोद, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन में Ps मोहन गॉर्डन SHO राजेश मौर्य, SI मनीष, ASI मनोज, कांस्टेबल अश्वनी व संदीप की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में वाहन चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे शातिर ऑटो लिफ्टर ‘विनोद’ को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी से चुराई गई चार वाहनों की बरामदगी के साथ, कई मामलों के खुलासे की खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन, मोहन गार्डन थाना के SHO राजेश मौर्य के निर्देशन, तथा तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर मनीष के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार मनोज, कांस्टेबल अश्वनी, संदीप व संदीप शामिल थे।

डीसीपी शंकर चौधरी (कुशल मार्गदर्शन)

पकड़े गए अपराधी की पहचान 23 वर्षीय विनोद साहू उर्फ विनोद, निवासी जे जे कॉलोनी, सेक्टर 3, द्वारका (दिल्ली) के रूप में हुई है।

SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य

उपरोक्त ऑटो लिफ्टर को इलाके के पोशवाल चौक के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब आरोपी अपने शिकार की तलाश में था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।