दिल्ली: अन्तर्राज्यीय ऑटो लिफ्टर ‘गांजा’ से आधा दर्जन मामले खुले, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ईशा पांडेय के मार्गदर्शन में ACP मनोज सिन्हा, SI राम कुमार, ASI विनोद, HC प्रवीण, राजीव, श्रवण, CT मनोज, अमित व मोहित की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी व अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अन्तर्राज्यीय ऑटो लिफ्टर ‘गांजा’ को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी से चोरी की चार बाइक की बरामदगी के साथ, वाहन चोरी के चार मामलों का खुलासा हुआ है।

डीसीपी ईशा पांडेय (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ईशा पांडेय के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP मनोज सिन्हा के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर राम कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवीण, राजीव, श्रवण, कांस्टेबल मनोज, अमित कुमार, मोहित और देबनाद शामिल थे।

ACP मनोज सिन्हा

पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधी की पहचान 23 वर्षीय जावेद अंसारी उर्फ गांजा, पुत्र बशीर अंसारी, निवासी झुग्गी नंबर 3, चुंगी नंबर 3, प्रधान वाली गली, लाल कुआं, पुल प्रह्लादपुर, एमबी रोड (दिल्ली) के रूप में हुई है।
उपरोक्त अपराधी को इलाके में स्थित मां आनंदमयी मार्ग से पकड़ा गया है। धरे गए अपराधी पर पहले से भी मामले दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।