दिल्ली: 21 महंगी कारों की बरामदगी के साथ दुबई से संचालित अंतरराष्ट्रीय ‘ऑटो लिफ्टिंग गैंग’ का खुलासा, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी गौरव शर्मा के मार्गदर्शन में ACP अभिनेन्द्र जैन व इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय ‘वाहन चोर गिरोह’ का खुलासा किया है, जिसका मास्टरमाइंड ‘सट्टा’ दुबई से अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था। पकड़े गए अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों की मूल पृष्ठभूमि नॉर्थ-ईस्टर्न स्टेट मणिपुर, मेरठ (उत्तरप्रदेश) व इंदौर (मध्यप्रदेश) से है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

धरे गए आरोपियों से पांच करोड़ से भी ज्यादा कीमत की चोरी के 21 महंगे वाहनों की बरामदगी के साथ, वाहन चोरी के कई सनसनीखेज मामलों के खुलासे की खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

डीसीपी गौरव शर्मा (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी गौरव शर्मा के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP अभिनेन्द्र जैन के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश शर्मा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, अनुज कुमार, संदीप, थानेदार कृष्ण कुमार, नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कृष्ण, विकास, कमल, योगेंद्र, कांस्टेबल नंद किशोर, राहुल, नवीन, रविंद्र, सत्यवान, संदीप, श्याम, विपिन और शिवदयाल शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP अभिनेन्द्र जैन

पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोरों की पहचान 30 वर्षीय आबिद, पुत्र साबिर, निवासी गांव पंजू सराय, थाना नौगावां सदर, जिला अमरोहा (उत्तरप्रदेश), 27 वर्षीय सगोलसेम जॉनसन सिंह, पुत्र सगोल्शेम इबोहलबी सिंह, निवासी लैंगिंग अचौएबा अवांग लेके, इंफाल वेस्ट (मणिपुर), 33 वर्षीय मोहम्मद आसिफ उर्फ पटु, पुत्र मोहम्मद याक़ूब, निवासी खिस्ट पयां, निकट बारिया पडा चौकी, थाना कोतवाली, जिला मेरठ (उत्तरप्रदेश) और 30 वर्षीय सलमान, पुत्र नानू खान, निवासी मकान नंबर 400, जला कॉलोनी खजराना, थाना खजराना, जिला इंदौर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है।

इंस्पेक्टर राकेश शर्मा

गिरोह के मास्टरमाइंड साकिर हुसैन उर्फ सट्टा की गिरफ्तारी अभी नही हुई है, क्योंकि वह दुबई में है। लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम प्रयासरत है।
पकड़े गए अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे आबिद के खिलाफ 5 मामले और सलमान के खिलाफ 3 मामले देशभर के विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं।
उपरोक्त आरोपियों से चोरी की 21 बरामद कारों में 10 फॉरचनेर, 4 क्रेता, 5 बोलेनो, 1 XUV500 व 1 ecco मारुति कार शामिल हैं। इन कारों की बरामदगी मणिपुर व इंदौर के अलावा अन्य राज्यों से हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।