दिल्ली: 19 वारदातों में संलिप्त शातिर लुटेरा संजय स्वरूपनगरिया दो शागिर्द के साथ धरा गया, Ps राजौरी गार्डन SHO रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में SI जरनैल सिंह, राजपाल, दीपक शर्मा, ASI दिनेश यादव, संजीव, HC अजय, CT प्रदीप, महेश व मनजीत की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने वेस्ट डिस्ट्रिक्ट इलाके में कार लूटने वाले व पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर हमला करने वाले ‘संजय स्वरूपनगरिया’ गिरोह के मास्टरमाइंड को उसके दो अन्य प्रमुख सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शातिर लुटेरों से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी, लूट की एक मोबाइल फोन, लूटी गई कार व वारदात में इस्तेमाल एक अन्य मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, लूट की तीन वारदातों के खुलासे की खबर है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरे

यह कामयाबी मिली है, राजौरी गार्डन सब डिवीजन के ACP सुमन पुष्करणा के निर्देशन तथा राजौरी गार्डन थाने के SHO इंस्पेक्टर रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर जरनैल सिंह, राजपाल, दीपक शर्मा, थानेदार दिनेश यादव, संजीव, हेड कांस्टेबल अजय, कांस्टेबल प्रदीप, महेश व मनजीत शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए खतरनाक लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 26 वर्षीय संजय उर्फ संजय स्वरूपनगरिया, पुत्र चंद्रपाल, निवासी मकान नंबर बी-390, स्वरूपनगर (दिल्ली), 23 वर्षीय पिंटू यादव, पुत्र सतपाल, निवासी मुनीम का मकान, गली नंबर 7, समयपुर चौक (दिल्ली) और 33 वर्षीय शिवा भारती, पुत्र श्याम सुंदर, निवासी मकान नंबर 100, डीडीए फ्लैट, टैगोर गार्डन (दिल्ली) के रूप में हुई है।
पकड़े गए शातिर अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इनमे गिरोह सरगना संजय के खिलाफ लूट, स्नैचिंग व चोरी सहित 19 मामले पहले से दर्ज हैं। जबकि पिंटू यादव Ps राजौरी गार्डन का घोषित अपराधी है। इसपर पहले से 11 मामले दर्ज हैं। वहीं शिवा भारती के खिलाफ विभिन्न थानों में दो मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।