दिल्ली: तीन शागिर्द के साथ धरा गया शातिर लुटेरा रहीस, Ps नांगलोई SHO सुनील शर्मा के नेतृत्व में SI प्रमोद, विजय व CT गौरव की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे ‘रहीस गिरोह’ के मास्टरमाइंड को उसके तीन अन्य प्रमुख सहयोगियों के साथ धर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है।
यह कामयाबी मिली है, नांगलोई थाने के SHO इंस्पेक्टर सुनील शर्मा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर प्रमोद, विजय, रवि व जांबाज कांस्टेबल गौरव शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

SHO इंस्पेक्टर सुनील शर्मा

पकड़े गए लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 23 वर्षीय मोहम्मद रहीस, पुत्र यूसुफ खान, निवासी मकान नंबर A-379, कैंप नंबर 2, नांगलोई (दिल्ली), 20 वर्षीय मोहम्मद राशिद, पुत्र मोहम्मद ज़ैद, निवासी मकान नंबर A-620, कैंप नंबर 2, नांगलोई (दिल्ली), 24 वर्षीय मुस्तबिन हुसैन, पुत्र मंसूर हुसैन, निवासी A-444, कैंप नंबर 2, नांगलोई (दिल्ली) व एक नाबालिग आरोपी के रूप में हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरे

बता दें कि यह वही लुटेरे हैं, जिन्होंने 14 नवंबर की देर रात्रि में Ps नांगलोई इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया ह
था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।