दिल्ली: अन्तर्राज्यीय गिरोह के खुलासे से लुटे गए सामानों की बरामदगी सहित 36 घंटे के अंदर खुला ‘MCD कर्मचारी लूटकांड’, आउटर डिस्ट्रिक्ट के DCP परविंदर सिंह के मार्गदर्शन में Ps मुंडका SHO गुलशन नागपाल की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के मुंडका इलाके में घटित ‘एमसीडी कर्मचारी लूटकांड’ का खुलासा मात्र 36 घंटे के अंदर करते हुए, वारदात में इस्तेमाल वाहन व लुटे गए सामानों की बरामदगी सहित वारदात में संलिप्त दो अन्तर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरे

यह कामयाबी मिली है, आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी परविंदर सिंह के मार्गदर्शन तथा मुंडका थाने के SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर कर्मबीर, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल प्रशांत सहित करीब एक दर्जन अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शातिर लुटेरों की पहचान 23 वर्षीय सन्नी उर्फ खिलाड़ी, पुत्र स्वर्गीय महेश कुमार, निवासी मकान नंबर 16/216, 7 बिशवा, जतवरा मोहल्ला, गुरुद्वारा वाली गली, बहादुरगढ़, झज्जर (हरियाणा) और 23 वर्षीय अक्षय उर्फ सागर उर्फ अनाड़ी, पुत्र सतीश, निवासी अजय की फैक्ट्री, निकट बालाजी मंदिर, नजफगढ़ रोड, बहादुरगढ़, झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई है।

SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल

पकड़े गए उपरोक्त खतरनाक लुटेरों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, दोनो लुटेरों के खिलाफ हरियाणा व दिल्ली के थानों में पहले से मामले दर्ज हैं।
बता दें कि यह वही लुटेरे हैं, जिन्होंने मुंडका थाना क्षेत्र में एमसीडी कर्मचारी सदानंद को 20 दिसंबर की शाम सवा सात बजे लूट लिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।