दिल्ली: तीन लुटेरों की गिरफ्तारी के साथ ‘कार लूटकांड’ खुला, द्वारका DCP शंकर चौधरी के मार्गदर्शन में Ps मोहन गार्डन SHO राजेश मौर्य की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के मोहन गार्डन इलाके में घटित ‘स्विफ्ट डिज़ायर कार लूटकांड’ का खुलासा करते हुए लूटी गई कार की व वारदात में इस्तेमाल वाहन की बरामदगी के साथ, वारदात में संलिप्त तीनो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

DCP शंकर चौधरी (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन, नजफगढ़ सब डिवीजन के ACP जितेंद्र पटेल के निर्देशन तथा मोहन गार्डन थाना के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार थानेदार कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, कांस्टेबल संदीप , अश्वनी और नरेश शामिल थे।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरे

पकड़े गए शातिर लुटेरों की पहचान 39 वर्षीय नितिन, पुत्र श्याम बजाज, निवासी मकान नंबर C-1/239, सेक्टर 11, रोहिणी (दिल्ली), 26 वर्षीय राहुल उर्फ छोटे, पुत्र बाबूलाल, निवासी मकान नंबर 29/30, ब्लॉक A, ओम विहार, फेज V, उत्तमनगर (दिल्ली) और 32 वर्षीय राहुल उर्फ हरप्रीत, पुत्र सुखविंदर सिंह, निवासी मकान नंबर D-100, हस्तसाल विहार (दिल्ली) के रूप में हुई है।

SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य (मेहनत रंग लाई)

बता दें कि धरे गए लुटेरे वही हैं, जिन्होंने 21/22 दिसंबर की मध्य रात्रि में घातक हथियार के बल पर स्विफ्ट डिज़ायर कार लूट की घटना को अंजाम दिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।