दिल्ली: लूट की कार व अन्य सामानों की बरामदगी के साथ 4 शातिर अपराधियों से कई मामले खुले, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के DCP शंकर चौधरी के मार्गदर्शन में ACP विजय सिंह व AATS इंचार्ज कमलेश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने वाहन लूट, लूटपाट व अन्य वारदातों में शामिल चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से लूटी गई कार के अलावा कुछ अन्य सामान के साथ, एक बाइक की बरामदगी हुई है। इसके अलावा इनसे कुछ अन्य मामलों के खुलासे की खबर भी है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

DCP शंकर चौधरी (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।

ACP विजय सिंह (कुशल निर्देशन)

दो विभिन्न मामलों में गिरफ्तार अपराधियों की पहचान खतरनाक अपराधी 22 वर्षीय पवन, निवासी बल्लभगढ़ (हरियाणा), ध्रुव, देव और सुनील के रूप में हुई है।
खबर के अनुसार धरे गए अपराधियों में कुछ ऐसे भी हैं, जिनपर पहले से मामले दर्ज हैं।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार (मेहनत रंग लाई)

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।