दिल्ली: अन्तर्राज्यीय ‘ड्रग्स रैकेट’ का वांटेड/इनामी सरगना धरा गया, क्राइम ब्रांच के DCP दीपक यादव के मार्गदर्शन में ACP सुशील कुमार, इंस्पेक्टर दलीप कुमार, SI राजीव बमल, अशोक कुमार, ASI वीर सिंह, विजय, सुरेश, जोगेंद्र, HC अजीत, CT सोनू व पायर सिंह की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने उड़ीसा व आंध्रप्रदेश के सुदूर वन सीमा क्षेत्र से संचालित होने वाले एक अन्तर्राज्यीय ‘ड्रग्स सिंडिकेट’ का खुलासा करते हुए, ड्रग्स सिंडिकेट के मास्टरमाइंड वांटेड/इनामी सुनील अडकटिया को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीपक यादव के मार्गदर्शन, क्राइम ब्रांच (AEKC) के ACP सुशील कुमार के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर दलीप कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर राजीव बमल, अशोक कुमार, विजय कुमार, थानेदार वीर सिंह,विजय कुमार, सुरेश, जोगेंद्र, हेड कांस्टेबल अजित कुमार, कांस्टेब सोनू और पायर सिंह शामिल थे।
पकड़े गए अन्तर्राज्यीय ड्रग्स सप्लायर की पहचान 27 वर्षीय सुनील अडकटिया, पुत्र रूपधर अडकटिया, निवासी गांव पोंडी, थाना पोट्टनगी, जिला कोरापुट (उड़ीसा) के रूप में हुई है।

ACP सुशील कुमार

पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आंध्रप्रदेश से पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा यह आरोपी दिल्ली में दर्ज NDPS एक्ट के मामले में वांटेड है। वहीं इसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित था।
आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह पिछले चार साल से पूरे उत्तरी भारत मे गांजा की सप्लाई में संलिप्त था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।