दिल्ली: साथी सहित धरे गए शातिर लुटेरा ‘गोलू’ से खुले 7 मामले, सराय रोहिल्ला ACP पंकज शर्मा के निर्देशन में PP इंद्रलोक इंचार्ज राहुल रोशन व ASI राजीव की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ताबड़तोड़ लूटपाट, स्नैचिंग व वाहन चोरी की घटनाओं से दशहत का पर्याय बने ‘गोलू गिरोह’ के मास्टरमाइंड को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

ACP पंकज शर्मा

पकड़े गए शातिर अपराधियों से केशवपुरम थाना क्षेत्र से चोरी हुई दो स्कूटी की बरामदगी के साथ, 7 सनसनीखेज मामलों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

SI राहुल रोशन

यह कामयाबी मिली है, सराय रोहिल्ला सब डिवीजन के ACP पंकज शर्मा के निर्देशन तथा सराय रोहिल्ला थाने के अधीन पुलिस पोस्ट इंद्रलोक के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राहुल रोशन के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार थानेदार राजीव शामिल थे।
धरे गए अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड चेतन शर्मा उर्फ गोलू, पुत्र स्वर्गीय भोलाराम, निवासी मकान नंबर L-158, शास्त्री नगर (दिल्ली) और जतिन उर्फ चिंटू उर्फ छेनू, पुत्र स्वर्गीय कलाकार, निवासी मकान नंबर 1381, शास्त्री नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि इंद्रलोक मेट्रो गेट नंबर-1 के पास से दोनो आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब दोनो आरोपी वारदात के लिये अपने शिकार की तलाश में थे।
पकड़े गए अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इनमे गिरोह सरगना चेतन शर्मा उर्फ गोलू के खिलाफ डकैती, स्नैचिंग व रेप के कई मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं, जतिन पर भी रेप सहित कुछ मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।