दिल्ली: एक घंटे के अंदर हत्या व हत्या के प्रयास में संलिप्त आरोपी 12 घंटे के अंदर धरे गए, सराय रोहिल्ला सब डिवीजन के ACP पंकज शर्मा के निर्देशन में पुलिस पोस्ट ‘इंद्र लोक’ के इंचार्ज राहुल रोशन, ASI राजीव, HC अनिल, CT मनरूप व विक्रम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के जखीरा स्लम बस्ती इलाके में एक घंटे के अंदर घटित एक हत्या व एक हत्या के प्रयास का मामला मात्र 12 घंटे के अंदर सुलझाते हुए, वारदात के मास्टरमाइंड सहित एक अन्य प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू की बरामदगी भी हो गई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

ACP पंकज शर्मा (कुशल निर्देशन)

यह कामयाबी मिली है, सराय रोहिल्ला सब डिवीजन के ACP पंकज शर्मा के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह व पुलिस पोस्ट ‘इंद्र लोक’ के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राहुल रोशन के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार थानेदार राजीव, जांबाज हेड कांस्टेबल अनिल और अनुभवी कांस्टेबल मनरूप व विक्रम शामिल थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान वारदात की मास्टरमाइंड रेहबस प्रवीण, पत्नी मोहम्मद अली और मोहम्मद नूर हसन के रूप में हुई है।

SI राहुल रोशन (मेहनत रंग लाई)

मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का प्रयास लगातार जारी है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।