दिल्ली: दो साथी सहित धरे गए शातिर ऑटो लिफ्टर सोनू से 21 मामले खुले, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के DCP शंकर चौधरी के मार्गदर्शन में ACP विजय सिंह, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, SI मदनलाल, HC विजय, सोनू, संदीप, CT अरविंद व मनोज की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में वाहन चोरी/गृह-चोरी/चोरी की घटनाओं में संलिप्त ‘सोनू गिरोह के मास्टरमाइंड को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी व गिरोह के एक रिसीवर के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

DCP शंकर चौधरी (कुशल मार्गदर्शन)

पकड़े गए अपराधियों से चोरी की चार बाइक, दो इलेक्ट्रिक वाटर मीटर और दो इलेक्ट्रिक वाटर मोटर की बरामदगी के साथ, चोरी व गृह-चोरी के 21 मामलों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

ACP विजय सिंह

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर मदनलाल, हेड कांस्टेबल विजय सिंह, सोनू, संदीप, कांस्टेबल अरविंद और मनोज शामिल थे।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार (मेहनत रंग लाई)

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 26 वर्षीय प्रिंस उर्फ सोनू, पुत्र अनुज कुमार निवासी मकान नंबर बी- 164, सोम बाजार चौक, जे जे कॉलोनी, भरत विहार, द्वारका (दिल्ली), नीरज और गिरोह के रिसीवर 22 वर्षीय मोनीष, पुत्र मोहम्मद अख्तर, निवासी wz- 7, ओम विहार, फेज – 3, उत्तमनगर (दिल्ली) के रूप में हुई है। इन आरोपियों में प्रिंस व नीरज सगे भाई हैं।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

बता दें कि आरोपियों में गिरोह सरगना प्रिंस उर्फ सोनू पर पहले से मामले दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।