दिल्ली: ट्रेन में चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, दिल्ली पुलिस (रेलवे) के DCP हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में ACP प्रवीण कुमार, SHO (NDRS) राजेश मौर्य, इंस्पेक्टर अजय कुमार, HC दिनेश, शशि व CT विकास की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ट्रेन व रेलवे प्लेटफॉर्म पर चोरी करने वाले एक ऐसे अन्तर्राज्यीय ‘ट्रेन चोर गिरोह’ का खुलासा किया है, जिसके निशाने पर थे ‘तीर्थयात्री।’ गिरोह के सदस्य वारदात के लिये ट्रेन में सफर करते व उपयुक्त अवसर देखकर वारदात को अंजाम दे देते थे।
मामले में गिरोह की महिला सरगना मंगम्मा के अलावा तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी से चोरी की रकम नक़द 57910 रुपये व 42 महंगे मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, चोरी के कई मामलों के खुलासे की खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

DCP हरेंद्र सिंह (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट के डीसीपी हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन, ACP (NDRS) प्रवीण कुमार के निर्देशन तथा नई दिल्ली रेलवे पुलिस स्टेशन (NDRS) के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार इंस्पेक्टर (तफ्तीश) अजय कुमार, जांबाज हेड कांस्टेबल दिनेश, शशि और कांस्टेबल विकास शामिल थे।

SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य (मेहनत रंग लाई)

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गिरोह की मास्टरमाइंड 45 वर्षीया मंगम्मा, पत्नी अधी नारायण, निवासी निकट अयप्पा मंदिर, मंगलागिरी, गुंटूर (आंध्र प्रदेश), मंगम्मा के बेटे 26 वर्षीय महेश बाबू, महिला 50 वर्षीया तरुण अंकम्मा, पत्नी स्वर्गीय प्रभदास, निवासी निकट अयप्पा मंदिर, मंगलागिरी, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) और 22 वर्षीय तरुण अनिल, पुत्र अप्पाराव, निवासी गुंटूर (आंध्र प्रदेश) के रूप में हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।