दिल्ली: संगीन मामलों में संलिप्त मोस्ट वांटेड इनामी ‘कालिया’ धरा गया, क्राइम ब्रांच (NR-1) के ACP अनिल शर्मा के निर्देशन में इंस्पेक्टर सतीश मलिक, HC नितिन व नवल की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के जहांगीरपुरी दंगा मामले में वांछित व रोहिणी कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित 25 हज़ार के इनामी खूंखार अपराधी ‘कालिया’ को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी कालिया

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (NR-1) के ACP अनिल शर्मा के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर सतीश मलिक के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल नितिन कुमार व नवल सिंह शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP अनिल शर्मा

पकड़े गए शातिर अपराधी की पहचान 29 वर्षीय सांवर मलिक, उर्फ अकबर उर्फ कालिया, पुत्र अशरफ मलिक, निवासी सी 434, जहांगीरपुरी (दिल्ली) के रूप में हुई है। वैसे यह आरोपी मूल रूप से हल्दिया मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला बताया जाता है।

इंस्पेक्टर सतीश मलिक

उपरोक्त अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इसके खिलाफ आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।