दिल्ली: आतंक का पर्याय बने ‘अब्दुल नासिर गैंग’ के दो प्रमुख शार्प शूटरों की गिरफ्तारी से खुला Ps जामिया नगर का सनसनीखेज हत्याकांड, क्राइम ब्रांच के ACP सुशील कुमार के निर्देशन में गठित टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के यमुनापार इलाके में हत्या, ठेके पर हत्या, रंगदारी व लूट जैसे जघन्य अपराधों से आतंक का पर्याय बने खूंखार गैंगस्टर ‘अब्दुल नासिर गैंग’ के दो प्रमुख शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर, Ps जामिया नगर इलाके में हालिया घटित सनसनीखेज ‘प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड’ का खुलासा कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (AEKC) के ACP सुशील कुमार के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मनोज, श्याम बिहारी, नरेश, थानेदार मोहम्मद तालीम, रोहित, हेड कांस्टेबल गुरविंदर, सोमेश, तेज प्रताप व जांबाज कांस्टेबल अनुज शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP सुशील कुमार

पकड़े गए खतरनाक अपराधियों की पहचान 40 वर्षीय मोहम्मद अज़ीम उर्फ सुल्तान अज़ीम, पुत्र मंसूर अहमद, निवासी मकान नंबर E- 58/9, लकड़ी मार्किट, वेलकम (दिल्ली), 18 वर्षीय अरमान, पुत्र इरशाद, निवासी मकान नंबर P- 136, गली नंबर 1, नफीस रोड, जामिया नगर (दिल्ली) और मोहम्मद अज़ीम की बहन 38 वर्षीया नाहिद अब्बासी, पत्नी निशात अली अब्बासी, निवासी मकान नंबर एस -12A, जोगाबाई एक्सटेंसन, जामिया नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है। इनमे आरोपी नाहिद अब्बासी Ps जामिया नगर इलाके में घटित सनसनीखेज हत्याकांड के षड़यंत्र में शामिल थी।
दुर्दांत अपराधी मोहम्मद अज़ीम से एक पिस्टल के अलावा एक चोरी की बाइक की बरामदगी हुई है। इसके अलावा इसपर 11 संगीन मामले विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।