दिल्ली: खूंखार हाईवे लुटेरा से हाईवे लूट के कई मामले खुले, क्राइम ब्रांच (AGS) के ACP नरेश यादव की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ताबड़तोड़ हाईवे लूट से आतंक का पर्याय बने खूंखार हाईवे लुटेरा राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरा

पकड़े गए हाईवे लुटेरा से राजधानी की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक स्थित स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में घटित दो हाईवे लूट व उत्तम नगर थाना क्षेत्र में घटित चोरी की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

ACP नरेश यादव

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (AGS) के ACP नरेश यादव के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर कृष्ण के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अनुज छिकारा, सब इंस्पेक्टर सचिन गुलिया, थानेदार ब्रजलाल, मुकेश, हेड कांस्टेबल दीपक रविंद्र, मिंटू, श्याम सुंदर, धर्मराज, नरेंद्र, ओमबीर, पप्पू और कांस्टेबल धीरज शामिल थे। पुलिस टीम को यह सफलता मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए खतरनाक लुटेरे की पहचान 21 वर्षीय राजकुमार उर्फ राहुल, पुत्र घनश्याम, निवासी मकान नंबर सी 340, जे जे कॉलोनी, भलस्वा डेयरी, दिल्ली के रूप में हुई है।
पकड़े गए अपराधी के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं, ऐसी खबर आ रही है।
पुलिस टीम ने इस अपराधी को Ps मोहन गॉर्डन इलाके से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह Ps उत्तम नगर इलाके से चोरी हुई बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।