दिल्ली: Ps बिंदापुर इलाके में घटित ‘विकास हत्याकांड’ का आरोपी धरा गया, क्राइम ब्रांच (AGS) के ACP नरेश यादव के निर्देशन में इंस्पेक्टर पवन, राकेश, HC राहुल, विकास व CT अशोक की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के बिंदापुर थाना क्षेत्र में घटित ‘विकास यादव हत्याकांड’ में संलिप्त आरोपी विजय नेपाली को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (AGS) के ACP नरेश यादव के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर पवन कुमार व इंस्पेक्टर राकेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार गोविंद, वीरेंद्र, कुलदीप, राजेश, हेड कांस्टेबल राहुल, विकास और कांस्टेबल अशोक शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP नरेश यादव

पकड़े गए खतरनाक अपराधी की पहचान 24 वर्षीय प्रिंस उर्फ विजय नेपाली, निवासी जे जे कॉलोनी, द्वारका, दिल्ली के रूप में हुई है।
घरे गए अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इसके खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में सात मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं, यह दो मामलो में वांटेड था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।