दिल्ली: राइट्स के दौरान पुलिसकर्मी का पिस्टल लूटने वाला उपद्रवी सहित छेनू गैंग के तीन प्रमुख शूटर धरे गए, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में वर्ष 2020 में हुए राइट्स के दौरान एक पुलिस ऑफिसर पर जानलेवा हमला कर, पिस्टल लूटने वाले मुख्य उपद्रवी सहित ‘छेनू गैंग’ के प्रमुख शॉर्प शूटर को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा (कुशल मार्गदर्शन)

पकड़े गए खतरनाक अपराधियों से पुलिस ऑफिसर की लूटी गई पिस्टल के अलावा, चोरी की एक बाइक, तीन सिंगल शॉट पिस्टल व 15 जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है।

स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल (मेहनत रंग लाई)

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर IPS संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी आईपीएस एचजीएस धालीवाल के निर्देशन, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह की देखरेख तथा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के ACP ललित मोहन नेगी व ACP ह्रदय भूषण के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के तेज-तर्रार इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी, प्रमोद चौहान, अजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर राहुल खोखर, उमेश कुमार, राजकुमार, सत्येंद्र कुमार, थानेदार अनिल, नरेंद्र सिंह, नीरज, सत्यदेव राणा, रविंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल रविन, अंकित त्यागी, नेतराम जाट, ललित त्यागी, मुकेश, अमित यादव, अवधेश तोमर, अरुण कुमार, कांस्टेबल विकास यादव, राजवीर और अंकित चौधरी शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।