दिल्ली: अवैध आर्म्स के बड़े जखीरे के साथ तीन अन्तर्राज्यीय गैंगस्टर्स घरे गए, क्राइम ब्रांच के स्पेशल CP रविंद्र सिंह यादव के मार्गदर्शन, क्राइम ब्रांच (WR-2) के ACP यशपाल सिंह के निर्देशन व इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों के बड़े जखीरे के साथ तीन अन्तर्राज्यीय खूंखार गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए खतरनाक अपराधियों से हरियाणा के पानीपत जिला स्थित समालखा इलाके में पिछले 7 नवंबर को घटित ‘ललित त्यागी नृशंस हत्याकांड’ का खुलासा भी हो गया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

ACP यशपाल सिंह

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के स्पेशल CP आईपीएस रविंद्र सिंह यादव के मार्गदर्शन, क्राइम ब्रांच (WR-2) के ACP यशपाल सिंह के निर्देशन तथा जांबाज इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश, जितेंद्र, विनोद और मयंक शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
धरे गए अपराधियों की पहचान अर्जुन उर्फ अर्जुन पंडित, अक्षय शर्मा और रवि शंकर शर्मा के रूप में हुई है।
पुलिस टीम के हत्थे चढ़े उपरोक्त अपराधियों से तीन डबल बैरल गन, 2 सिंगल बैरल गन, तीन देशी पिस्टल, एक कंट्री मेड पिस्टल और 23 जिंदा कारतूस की बरामदगी की खबर है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।