दिल्ली: अंतर्राज्यीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा, क्राइम ब्रांच के ACP विवेक त्यागी के निर्देशन व इंस्पेक्टर सतीश मलिक के नेतृत्व मे गठित टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी मे संलिप्त एक अंतर्राज्यीय रैकेट का खुलासा करते हुए दो शातिर अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (नॉर्थ रेंज -1) केACP विवेक त्यागी के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर सतीश मलिक के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, ASI अनिल कुमार, प्रेमवीर सिंह, हेड कांस्टेबल त्रिशपाल, संदीप, रविंद्र और आजाद सिंह शामिल थे। बता दें कि इस रैकेट के खुलासे मे अनुभवी हेड कांस्टेबल विकास डबास की भूमिका अहम रही।

धरे गए ड्रग्स तस्करों की पहचान 38 वर्षीय नरेश कुमार गुप्ता, निवासी एसएलएफ वेद विहार, लोनी, गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) और 44 वर्षीय दिलीप कुमार मिश्रा, निवासी सुदामापुरी, गामड़ी, उस्मानपुर (दिल्ली) के रूप मे हुई है।
उपरोक्त दोनो ड्रग्स तस्करों को दिल्ली के भलस्वा झील के पास से उस समय पकड़ा गया, जब यह दोंनो स्विफ्ट डिजायर कार से किसी अन्य ड्रग्स तस्कर को ड्रग्स की सप्लाई देने जा रहे थे।
पुलिस टीम के हत्थे चढ़े दोनो ड्रग्स तस्करों से तस्करी मे इस्तेमाल एक स्विफ्ट डिजायर कार के अलावा नशीला पदार्थ 55 किलो डोडा पोस्त की बरामदगी हुई है।
आरोपियों से पूछताछ मे पता चला है कि यह गिरोह डोडा पोस्त, राजस्थान से लाकर दिल्ली एनसीआर मे अन्य ड्रग्स तस्करों कोआपूर्ति करता करता था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।