दिल्ली: 20 संगीन वारदातों मे संलिप्त दुर्दांत लुटेरा ‘भालू’ धरा गया, क्राइम ब्रांच (AGS) के ACP नरेश कुमार के निर्देशन मे इंस्पेक्टर राकेश कुमार व पवन कुमार की संयुक्त टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 20 संगीन वारदातों मे संलिप्त दुर्दांत लुटेरा राहुल उर्फ भालू को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (एजीएस) के ACP नरेश कुमार के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर राकेश कुमार व इंस्पेक्टर पवन कुमार के संयुक्त नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे थानेदार गोविंद, ASI राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल बद्री और कांस्टेबल राधेश्याम शामिल थे।
राजधानी के द्वारका मोड़ इलाके से पुलिस टीम के हत्थे चढ़े इस खूंखार अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों मे 20 संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं यह Ps मोहन गार्डन थाना का हिस्ट्रीशीटर के साथ, Ps रणहौला के एक संगीन मामले मे कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।