यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के 23वें दिन 4 मैदानों पर हुआ 7 मैचों का आयोजन

भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के 23वें दिन दिल्ली के 4 मैदानों, साकेत खेल परिसर, तालकटोरा खेल परिसर, हरी नगर खेल परिसर एवं रोहिणी खेल परिसर पर सात टी-20 क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया।
विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में अब तक 280 टी-20 क्रिकेट मैचों का आयोजन हो चुका है।  आज हुए मैचों में साकेत खेल परिसर पर 4 महिला टीमों के बीच 2 मैचों का आयोजन किया गया जबकि हरी नगर खेल परिसर में ईशापुर और द्वारका-बी की टीमों के बीच मैच खेला गया।  तालकटोरा खेल परिसर में करोल बाग और राजेंद्र नगर, बलजीत नगर एवं एंड्रयूज गंज के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। रोहिणी खेल परिसर में रिठाला एवं कंझावला तथा नांगल ठाकरान एवं अलीपुर के बीच मैच खेला गया।
महिलाओं के बीच हुए आज मैच में उत्तर पश्चिम दिल्ली की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 84 रन बनाए एवं 85 रन का लक्ष्य उत्तर पूर्वी दिल्ली की टीम के सामने रखा जिसके जवाब में खेलने उतरी उत्तर पूर्वी दिल्ली की टीम ने 10.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 85 रन बनाकर यह मैच जीता।  इसी मैदान पर हुए दूसरे मैच में नई दिल्ली की महिला टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 117 रन बनाए एवं 118 रनों का लक्ष्य बाहरी दिल्ली की टीम के सामने रखा जिसके जवाब में खेलने उतरी बाहरी दिल्ली की पूरी टीम 15 ओवर में 53 रन बनाकर आउट हो गई और नई दिल्ली ने यह मैच 64 रनों से जीत लिया।
हरी नगर खेल परिसर पर हुए एकमात्र मैच में द्वारका-बी की टीम ने पहले खेलते हुए 18.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 96 रन बनाए एवं 97 रनों का लक्ष्य ईशापुर की टीम के सामने रखा।  ईसापुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 100 रन बनाए एवं 4 रन से यह मैच जीत लिया।
तालकटोरा खेल परिसर में मैचों में करोल बाग ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए एवं 170 रन का लक्ष्य राजेन्द्र नगर की टीम के सामने रखा।  इसके जवाब में खेलने उतरी राजेन्द्र नगर की टीम ने 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 153 रन बनाए और करोल बाग ने यह मैच 16 रन से जीत लिया।  इसी मैदान पर हुए दूसरे मैच में बलजीत नगर की टीम ने पहले खेलते हुए 19.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 151 रन बनाए और एंड्रयूज गंज के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करते हुए एंड्रयूज गंज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 144 रन बना सकी और बलजीत नगर की टीम ने यह मैच 7 रन से जीत लिया।
https://www.youtube.com/watch?v=IxbUD3LxYm0&t=8s
रोहिणी खेल परिसर पर हुए पहले मैच में रिठाला की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 77 रन बनाए और 78 रनों का लक्ष्य कंझावला की टीम के सामने रखा जिसका पीछा करते हुए कंझावला की टीम ने 1 विकेट खोकर 81 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया।  इसी मैदान पर हुए दूसरे मैच में नांगल ठाकरान की टीम ने पहले खेलते हुए 19.1 ओवर में 115 रन बनाए और 116 रनों का लक्ष्य अलीपुर के सामने रखा।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलीपुर की टीम 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 108 रन बना सकी और नांगल ठाकरान ने यह मैच 7 रन से जीत लिया।
 मैचों में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल गिहारा, खेल कूद प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक श्री विनयमणि त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष श्री नीलदमन खत्री, श्री मनोज शौकीन, महामंत्री श्री लोचन गुप्ता, श्री कृष्ण गोदारा, श्री शशिभूषण राजपाल, श्री रमेश शौकंदा, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री वेदपाल मान, श्री राजेश वर्मा, श्री हरदीप सिंह, निगम पार्षद श्रीमती सुनीता गाबा, श्री सुभाष चैधरी, मंडल अध्यक्ष राजेश भल्ला, श्री राजेश अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग खेल के मैदान पर पहुंचे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*