दिल्ली: दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों से साढ़े सात लाख का ‘काला सोना’ बरामद, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच(SIU) के ACP उदयबीर सिंह बिधूड़ी की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों के पास से उत्तम क्वालिटी की 489.2 ग्राम चरस/काला सोना की बरामदगी की है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपया बतायी जाती है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में दोनो आरोपी


यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच(स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) के ACP उदयबीर सिंह बिधूड़ी तथा इंस्पेक्टर विदेश सिंघल व इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर दीपक, सब इंस्पेक्टर प्रकाश, ASI सत्यवीर, कांस्टेबल नितिन, देवेंद्र, सतीश, अनुज, दिनेश, जितेंद्र व गौरव शामिल थे।

ACP उदयबीर सिंह बिधूड़ी(कुशल निर्देशन)


पकड़े गए दोनो ड्रग सप्लायरों की पहचान 24 वर्षीय अमन, पुत्र हेतराम, निवासी गांव कलाली, पोस्ट बजौरा, जिला कुल्लू(हिमाचल प्रदेश) और 25 वर्षीय अनिल, पुत्र रेखीराम, निवासी गांव हतवार, तहसील बहाली, जिला बिलासपुर(हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। इनसे एनडीपीएस की एक वारदात का बहरहाल खुलासा हुआ है।
दोनो आरोपियों को नंदनगरी इलाके से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह किसी को सप्लाई देने आए थे।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।