दिल्ली: राजधानी में आतंक का पर्याय बना ‘कालिया गिरोह’ का सरगना दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार, 11 मामले खुले, निहाल विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर महावीर सिंह की टीम ने धरा

नई दिल्ली। राजधानी में ताबड़तोड़ लूट/स्नैचिंग/चोरी की वारदातों से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे ‘कालिया गिरोह’ के सरगना संजीव सिंह उर्फ कालिया को उसके दो अन्य सहयोगियों दीपांशु व कुलदीप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से वारदात में इस्तेमाल चोरी की दो बाइक व लूट/स्नैचिंग/चोरी की 10 मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ 11 सनसनीखेज मामलों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, पश्चिम विहार सब डिवीजन के ACP विनय माथुर के निर्देशन तथा निहाल विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर महावीर सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार ASI पदम सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, अनिल कुमार, विनोद व देवेंद्र शामिल थे।

SHO इंस्पेक्टर महावीर सिंह

पकड़े गए शातिर अपराधियों में गिरोह का मास्टरमाइंड 24 वर्षीय संजीव सिंह, पुत्र करतार सिंह, निवासी मोहन गार्डन, उत्तमनगर (दिल्ली) की अपराध की फेहरिस्त बहुत लंबी है। यह मात्र चौथी कक्षा तक पढ़ाई कर रखा है। जबकि 21 वर्षीय दीपांशु, पुत्र कर्मवीर, निवासी भगवती गार्डन एक्सटेंशन, मोहन गार्डन, उत्तमनगर (दिल्ली) पर भी कई संगीन मामले दर्ज हैं, ऐसी खबर है। वहीं 23 वर्षीय कुलदीप, पुत्र जोगेंद्र सिंह, निवासी जैन रोड, द्वारका मोड़, मोहन गार्डन, उत्तमनगर (दिल्ली) की द्वारका मोड़ पर मोबाइल की दुकान है। यह गिरोह का रिसीवर है, जो गिरोह से चोरी/लूट का माल खरीदकर बेचता था।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।