दिल्ली: महिलाओं व सीनियर सिटीजन को निशाना बनाने वाली दो शातिर महिला चोर गिरफ्तार, दक्षिण दिल्ली नारकोटिक्स स्क्वाड के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार की टीम ने धरा

नई दिल्ली। राजधानी में महिलाओं व सीनियर सिटीजनों को निशाना बनाने वाली दो शातिर महिला चोर रेणु व ज्योति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिलाओं के पास से 20 हजार रुपयों की बरामदगी हुई है, जो इन्होंने तिगड़ी इलाके से एक सीनियर सिटीजन के चुराये थे। आरोपियों में ज्योति लोदो कॉलोनी थाने के एक मामले में भगोड़ा घोषित थी।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दक्षिण दिल्ली ऑपरेशन सेल के ACP अखिलेश्वर स्वरूप के निर्देशन तथा जिला नारकोटिक्स स्क्वाड के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर राहुल मलन, हेड कांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल इरशाद व अनुभवी महिला कांस्टेबल सीमा शामिल थी।

इंस्पेक्टर गिरीश कुमार

बता दें कि पुलिस टीम के हत्थे चढ़े दोनो महिला शातिर चोरों में 36 वर्षीया रेणु,पत्नी प्रमोद, निवासी गांव कदिया, थाना बोदा, जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश) के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में पहले से 4 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि 34 वर्षीया ज्योति, पत्नी गब्बर, निवासी गांव गुलखेड़ी, थाना पिपलिया, जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश) के खिलाफ भी पहले से कई मुकदमे दर्ज होने की खबर आ रही है।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।