दिल्ली: आतंक का पर्याय बना शातिर अपराधी हरि उर्फ हरिया खटमल अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर गिरीश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे जेबतराश गिरोह का खुलासा किया है, जिस गिरोह के सभी सदस्य अधेड़ उम्र के हैं। गिरोह द्वारा बेहद ही शातिराना अंदाज में ताबड़तोड़ अंजाम दी जा रही वारदातों से गिरोह का खुलासा दिल्ली पुलिस के लिये एक चुनौतीपूर्ण काम था। आखिरकार दिल्ली पुलिस इस गिरोह के खुलासे में सफल हुई। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद। पकड़े गए अपराधियों में ‘अधेड़ जेबतराश गिरोह’ के मास्टरमाइंड हरि उर्फ हरिया खटमल के अलावा गिरोह के उसके दो अन्य प्रमुख सहयोगी शेर सिंह व राजेश कुमार शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी से 13 मामलों के खुलासे के साथ चोरी के 10 मोबाइल फोन, 5 पर्स व 1200 रुपये नक़द की बरामदगी भी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाब है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दक्षिण दिल्ली ऑपरेशन सेल के ACP बिजेंद्र बिधूड़ी के निर्देशन तथा स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर राहुल मलन, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, मकसूद, अनुभवी कांस्टेबल प्रदीप, अनूप, सोमदत्त व तेज नारायण शामिल थे। पुलिस टीम ने उपर्युक्त तीनों जेबतराश को साथ इलाके में बत्रा अस्पताल के निकट स्थित बस स्टॉप से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह तीनों वारदात के लिये एकत्र हुए थे।

इंस्पेक्टर गिरीश कुमार

पकड़े गए जेबतराशों में गिरोह के मास्टरमाइंड 53 वर्षीय हरि उर्फ हरिया खटमल, पुत्र पंचुराम, निवासी मकान नंबर E-353, गली नंबर 5, निकट मानव संस्कार पब्लिक स्कूल, धीरज नगर, सेक्टर 30, फरीदाबाद (हरियाणा) के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में पुलिस दल पर हमला, डकैती योजना, आर्म्स एक्ट, जुआ, चोरी व जेबतराशी के 15 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। बता दें कि पिछले 30 वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त यह खतरनाक अपराधी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने का घोषित अपराधी था। जबकि पिछले 30 वर्षों से जरायम की दुनिया में संलिप्त 58 वर्षीय शेर सिंह, पुत्र भजनलाल, निवासी मकान नंबर F- 42, हरकेश नगर, नई दिल्ली पर दिल्ली के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, चोरी व जेबतराशी के 7 मुकदमें पहले से दर्ज हैं। वहीं, 48 वर्षीय राजेश कुमार, पुत्र कालीचरण, निवासी मकान नंबर 7/122, दक्षिणपुरी (दिल्ली) के खिलाफ पहले से कितने मुकदमे दर्ज हैं, इस बाबत पुलिस टीम बहरहाल पड़ताल में जुटी है।