दिल्ली: चार शातिर अन्तर्राज्यीय अपराधियों की गिरफ्तारी से एक दर्जन सनसनीखेज मामले खुले, किशनगढ़ थाने के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे सक्रिय अन्तर्राज्यीय आपराधिक गिरोह का खुलासा किया है, जो वाहनों की बैटरी चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे। पकड़े गए शातिर अपराधियों में गिरोह सरगना समीर के अलावा उसके तीन अन्य प्रमुख सहयोगी जीशान, आदिल व अकरम शामिल हैं। इनमे अकरम गिरोह का रिसीवर था। इनकी गिरफ्तारी से बैटरी चोरी व MV एक्ट के करीब एक दर्जन सनसनीखेज मामलों के खुलासे के साथ, इनसे चोरी की एक बाइक व 6 चोरी की बैटरी के अलावा वारदात के दौरान इस्तेमाल घातक हथियार की भी बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, अबतक सौ से ज्यादा संगीन मामलों का खुलासा कर चुके किशनगढ़ थाने के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार कांस्टेबल रघुविंदर व राजेश शामिल थे।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिरोह सरगना 22 वर्षीय समीर, पुत्र प्रवेश, निवासी मकान नंबर 23, चौरधारियाँ मोहल्ला, गढ़ गंगा, जिला हापुड़ (उत्तरप्रदेश), 20 वर्षीय जीशान, पुत्र मोहम्मद निजाम, निवासी मकान नंबर 211, गली नंबर 4, भूम्या का पूल, थाना ब्रह्मपुरी, राशिद नगर, जिला मेरठ (यूपी), 20 वर्षीय आदिल, पुत्र असलम, निवासी मकान नंबर 452, भूम्या का पूल, थाना राशिद नगर, जिला मेरठ (यूपी) और 22 वर्षीय अकरम, पुत्र इस्लाम, निवासी मकान नंबर 138, तय्यब मस्जिद, गली नंबर 8, शाहीन बाग (दिल्ली) के रूप में हुई है।

SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य (कुशल नेतृत्व)

बता दें कि पुलिस के हाथ आये उपर्युक्त चारो आरोपियों में अकरम गिरोह का रिसीवर था, जिसपर करीब आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।