दिल्ली: दिल्ली/एनसीआर में सक्रिय शातिर जेबतराश मो. अरमान अपने दो गुर्गों के साथ गिरफ्तार, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के निर्देशन व सब इंस्पेक्टर राहुल मलन के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली/एनसीआर में सक्रिय व जेबतराशी के करीब एक दर्जन वारदातों में संलिप्त शातिर जेबतराश मोहम्मद अरमान को उसके दो अन्य प्रमुख सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी गिरफ्तारी से चोरी व जेबतराशी के 10 मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, करीब एक दर्जन वारदातों के खुलासे की खबर है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में तीनों आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के निर्देशन व तेज-तर्रार इंस्पेक्टर राहुल मलन के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल रमेश, मक़सूद, कांस्टेबल अनूप मीणा, सोमदत्त, तेज नारायण, प्रदीप व रोशन शामिल थे।

इंस्पेक्टर गिरीश कुमार

पकड़े गए अपराधियों में गिरोह का मास्टरमाइंड 24 वर्षीय मोहम्मद अरमान, पुत्र अशरफ अली, निवासी मकान नंबर J-540, जेजे कैम्प, तिगड़ी (दिल्ली), 22 वर्षीय मोहम्मद हाशिम, पुत्र मोहम्मद इकबाल, निवासी मकान नंबर 97/4, गली नंबर 10, धर्मपाल कॉलोनी, गांव ताजपुर, बदरपुर (दिल्ली) और 23 वर्षीय जितिन उर्फ गोलू, पुत्र हरीश, निवासी मकान नंबर G-1153, संगम विहार (दिल्ली) शामिल हैं।
बता दें कि साकेत इलाके में स्थित एसडीम ऑफिस के निकट सर्विस लेन से गिरफ्तार उपर्युक्त तीनो जेबतराशों को पुलिस टीम ने उस समय गिरफ्तार किया, जब यह तीनों आरोपी किसी वारदात की कोशिश में थे।
पकड़े गए तीनो आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।