दिल्ली: मुंडका थाने की पुलिस ‘कोरोना काल’ मे इलाके के मजदूर, प्रवासी भारतीय व उन लोगों के लिये ‘देवदूत’ बनी, जिनका नाम दिल्ली सरकार में कहीं रजिस्टर्ड नहीं है

नई दिल्ली। कोरोना काल मे ‘दिल की पुलिस ‘दिल्ली पुलिस’ द्वारा जरूरतमंद लोगों की राहत के लिये किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। यही वजह है कि आपदा की इस घड़ी में दिल्ली पुलिस को ‘देवदूत’ कहा जाने लगा है।

SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल (Ps मुंडका)

वैसे तो दिल्ली के सभी थाना क्षेत्रों की स्थानीय पुलिस जरूरतमंद लोगों की आपदाजनित जख्मो पर मलहम लगाने के साथ, उन्हें राहत मुहैय्या कराने में जुटी हैं। लेकिन राजधानी के मुंडका थाने की पुलिस का असहाय वर्ग पर विशेष ध्यान है। मुंडका थाने की पुलिस इलाके के उन जरूरतमंद लोग, जिनका नाम दिल्ली सरकार में कहीं रजिस्टर्ड नही है, के अलावा मजदूर व प्रवासी लोगों के लिए SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल के नेतृत्व में sanitizer व Mask उपलब्ध कराने से लेकर, इन्हें राहत मुहैय्या कराने में दिन-रात जुटी है।

बता दें कि थाने की पुलिस के अलावा इलाके में स्थित सामाजिक संस्था ‘Jove Conscious Foundation’ द्वारा भी इलाके के जरूरतमंदों को राशन मुहैय्या कराया जा रहा है।