दिल्ली: अन्य के स्थान पर परीक्षा दे रहा ‘मुन्ना भाई’ धरा गया, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आर पी मीणा के मार्गदर्शन में जामिया नगर थाने के SHO सतीश कुमार की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मेवाती मूल के एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है, जो जामिया मिल्लिया इस्लामिया में स्कूल की प्रवेश परीक्षा में किसी अन्य उम्मीदवार के स्थान पर प्रवेश परीक्षा दे रहा था। आरोपी से फर्जी आधार कार्ड की बरामदगी हुई है।

आरोपी

यह कामयाबी मिली है, संबद्ध शैक्षणिक संस्थान की सूचना पर साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आर पी मीणा के मार्गदर्शन तथा जामिया नगर थाने के SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।
पकड़े गए आरोपी की पहचान 19 वर्षीय इखलाश, पुत्र असलम, निवासी गांव मेवात (हरियाणा) के रूप में हुई है।
किसी अन्य के स्थान पर ग्यारहवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा दे रहे आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने इसके एवज में असली उम्मीदवार से पंद्रह हजार रुपये लिए थे।
अब पुलिस टीम को शक है कि पकड़ा गया आरोपी मेवात से संचालित ‘सॉल्वर गैंग’ का सदस्य तो नही है!
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है। साथ ही असली उम्मीदवार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास जारी है।