दिल्ली: ps नरेला के विभिन्न मामलों में भगोड़ा घोषित चार शातिर अपराधी धरे गए, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के मार्गदर्शन में Ps NIA के SHO अशोक कुमार, SI राजेश व हेड कांस्टेबल किशन की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हत्या व आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन मामलों में संलिप्त कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित चार खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

आरोपी

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन तथा NIA थाने के SHO इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर राजेश व जांबाज हेड कांस्टेबल किशन शामिल थे।

ACP नीरव पटेल

पकड़े गए भगोड़ा घोषित शातिर अपराधियों की पहचान मनोज, पुत्र ईश्वर सिंह, निवासी बवाना (दिल्ली), नवीन खत्री उर्फ सन्नी, पुत्र गोपी, निवासी मकान नंबर 136, पाना पपोसिया (दिल्ली), कालिया उर्फ राकेश, पुत्र राजकुमार, निवासी मकान नंबर डी-850, जेजे कॉलोनी, बवाना (दिल्ली) और भरत उर्फ पम्मी, पुत्र प्रेम कुमार, निवासी मकान नंबर 524, जे जे कॉलोनी, बवाना (दिल्ली) के रूप में हुई है।

SHO अशोक कुमार

बता दें कि गिरफ्तार उपर्युक्त चारो आरोपी नरेला थाने में दर्ज विभिन्न मामलों में कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।