दिल्ली: सेंधमारी के 50 वारदातों में संलिप्त गिरोह का खुलासा, क्राइम ब्रांच के डीसीपी मनोज सी के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर दिनेश मोरल व अरुण सिंधु की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सेंधमारी के करीब 50 वारदातों में संलिप्त ‘सेंधमार गिरोह’ का खुलासा करते हुए तीन शातिर सेंधमारों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों से चोरी की मोबाइल फोन, हाथ की घड़ी व 10 हजार नकद की बरामदगी के साथ, Ps मंडावली फाजलपुर इलाके सहित कुछ अन्य जगहों की वारदात के खुलासे की खबर भी है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

इंस्पेक्टर दिनेश मोरल

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी मनोज सी के मार्गदर्शन, क्राइम ब्रांच (STARS-2) के ACP अरविंद कुमार के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर दिनेश मोरल व इंस्पेक्टर अरुण सिंधु के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, हवा सिंह, रजनीश, थानेदार दिनेश, सुनील, सुभाष, प्रमोद, चंद्र प्रकाश, हेड कांस्टेबल अबधेश कुमार शर्मा, गौरव त्यागी, शशिकांत, कांस्टेबल राहुल, सचिन, सतीश और कुलदीप शामिल थे।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए कुख्यात सेंधमारों की पहचान 22 वर्षीय केशव उर्फ अभिषेक उर्फ बिल्ली, पुत्र बलजीत, निवासी गली नंबर 4, खड्डा कॉलोनी, स्वरूपनगर (दिल्ली), 22 वर्षीय नावेद, पुत्र माकूल हसन, निवासी गली नंबर 5, नई बस्ती, गांव कुरेनी, नरेला (दिल्ली) और 21 वर्षीय करण उर्फ राहुल, पुत्र भूरे सिंह, निवासी गली नंबर 7, हाई टेंशन रोड, (निकट आजाद प्लेस), स्वरूपनगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।