दिल्ली: शागिर्द के साथ गिरफ्तार शातिर लुटेरा ‘बाली’ से खुले आधा दर्जन मामले, अलीपुर सब डिवीजन के ACP विवेक भगत, SHO संजीव कुमार, SI पवन, सचिन, HC विकास, कांस्टेबल दीपक व विशाल की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए पूरे सामानों की बरामदगी के साथ वारदात में संलिप्त ‘बाली गिरोह’ के मास्टरमाइंड को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों से वारदात में इस्तेमाल एक बाइक की बरामदगी के साथ, करीब आधा दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है।

ACP विवेक भगत

यह कामयाबी मिली है, अलीपुर सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के मार्गदर्शन, अलीपुर थाने के SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार के निर्देशन तथा सब इंस्पेक्टर पवन कुमार व सब इंस्पेक्टर सचिन के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल दीपक व विशाल शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

SHO संजीव कुमार (Ps अलीपुर)

पकड़े गए शातिर लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 29 वर्षीय बाली, पुत्र राजू, निवासी डी ब्लॉक, गली नंबर 1, निकट पीएनबी बैंक, स्वरूपनगर (दिल्ली) और 27 वर्षीय दीपक, पुत्र शिवलाल, निवासी मकान नंबर 166, 3rd फ्लोर, गली नंबर 3, निकट पीएनबी बैंक, स्वरूपनगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में दोनो लुटेरे

पकड़े गए उपरोक्त लुटेरों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, दोनो लुटेरों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं।
बता दें कि यह दोनो वही लुटेरे हैं, जिन्होंने 21 अगस्त को Ps अलीपुर इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।