दिल्ली: ऑटो लिफ्टर सहित भगोड़ा अपराधी गिरफ्तार, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आर पी मीणा के मार्गदर्शन में Ps जामियानागर SHO सतीश कुमार, HC सुरजीत, नेमीचंद, कांस्टेबल अटल, लोकेश, राजवीर व प्रवेश की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में दो शातिर ऑटो लिफ्टर सहित कोर्ट द्वारा भगोड़ा एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों से चोरी की एक बाइक की बरामदगी के साथ, कुछ मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में अपराधी

यह कामयाबी मिली है, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आर पी मीणा के मार्गदर्शन तथा जामियानागर थाने के SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुरजीत, नेमीचंद, कांस्टेबल अटल, लोकेश, राजवीर और प्रवेश शामिल थे।

डीसीपी आर पी मीणा

पकड़े गए दोनो ऑटो लिफ्टर की पहचान 20 वर्षीय अमन, पुत्र अल्लाह नूर, निवासी न्यू अशोक विहार (दिल्ली) और 32 वर्षीय मोहम्मद इमरान, पुत्र गुड्डू, निवासी न्यू अशोक विहार (दिल्ली) के रूप में हुई है। इन दोनों अपराधियों को Ps मयूर विहार इलाके से चोरी हुई एक बाइक के साथ जामियानागर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार

जबकि कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित गिरफ्तार अपराधी की पहचान 24 वर्षीय सलीम खान, पुत्र नौशाद खान, निवासी बाटला हाउस जामियानागर (दिल्ली) के रूप में हुई है। इसे इलाके के पहलवां चौक से पकड़ा गया है।